जेल में अभिनेता संजय दत्त बनाएंगे पेपर फाइल्स! -Sanjay Dutt to get file-making & paper-binding job, thanks to his security concerns

जेल में अभिनेता संजय दत्त बनाएंगे पेपर फाइल्स!

जेल में अभिनेता संजय दत्त बनाएंगे पेपर फाइल्स!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: 1993 बम ब्लास्ट मामले में जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त 42 महीनों के दौरान जेल में पेपर फाइल्स बनाएंगे और साथ ही पेपर बाइंडिंग का भी काम करेंगे। संजय दत्त को जेल में 42 महीने की सजा काटनी है।

जेल अथॉरिटी ने इस बात का फैसला इसलिए किया है क्योंकि सुरक्षा कारणों की वजह से वह नहीं चाहते कि संजय दूसरे कैदियों के साथ संपर्क में आए। संजय इस काम को मैक्सिमम सेक्यूरिटी एन्कलोजर 3 में अंजाम देंगे। संजय को बैरक संख्या 3 में रखा गया है।

संजय दत्त 2007 में दो बार इस जेल में बंद हो चुके हैं। दत्त की कोठरी बैरक संख्या तीन में स्थित है और दत्त के मित्र तथा सह दोषी यूसुफ नलवाला को भी इसी बैरक में एक अन्य कोठरी में रखा गया है।

गौर हो कि 16 मई को बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय समय सीमा का पालन करते हुए टाडा कोर्ट में सरेंडर किया था। वह 1993 के मुम्बई बम विस्फोटों के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत 42 महीने की अपनी बाकी सजा काटेंगे। (डीएनए )

First Published: Monday, May 27, 2013, 12:32

comments powered by Disqus