जेल में भी जागीर कौर की 'जागीर' ! - Zee News हिंदी

जेल में भी जागीर कौर की 'जागीर' !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

कपूरथला: जरा सोचिए, जेल में वीआईपी व्यवस्था, एलईडी टीवी के साथ-साथ मनोरंजन के लिए डीटीएच कनेक्शन और जेल प्रशासन की तरफ से सारी सुविधाएं! कुछ ऐसा ही किया गया है कपूरथला जेल में जहां पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री रहीं बीबी जागीर कौर बंद हैं।

 

सोमवार को जेल के अंदर एक एलईडी टीवी के साथ डीटीएच की भी व्यवस्था की गई। जब जेल प्रशासन से इस बारे में पूछा कि यह किसके लिए किया गया तो वो चुप्पी साध गए। इससे पहले भी जब बीबी कौर शनिवार को जेल पहुंची थी तब पुलिसवालों ने पैर छू कर उनका स्वागत किया था।

 

गौरतलब है कि जागीर कौर को पिछले सप्ताह अपनी बेटी हरप्रीत को अगवा करा जबरन गर्भपात कराने का दोषी पाया गया था, जिसके बाद वो कपूरथला जेल में बंद है। हलांकि उन्हें बेटी के मौत के अरोप से मुक्त कर दिय गया।

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 17:07

comments powered by Disqus