Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 21:47
नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के नयी दिल्ली दौरे से पहले भारत ने आज कहा कि फ्रांस के सहयोग से बनाए जा रहे जैतापुर परमाणु संयंत्र के प्रति वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है लेकिन कीमतों और दायित्व से जुड़े मसले बरकरार हैं।
ओलोंद के दो दिवसीय दौरे से पहले संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) रुचि घनश्याम ने बताया, ‘‘हम जैतापुर परियोजना के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं ।’’
फ्रांस में भारत के राजदूत राकेश सूद ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर लागत से जुड़े मुद्दे अब भी जस के तस हैं..हमारे परमाणु दायित्व कानून को लेकर फ्रांस को भी कुछ चिंताएं हैं ।’’ गौरतलब है कि पिछले हफ्ते फ्रांस और भारत ने इस परियोजना से जुड़े दायित्वों और लागत में कमी के मुद्दे पर चर्चा की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 21:47