जैश-ए मोहम्मद का प्रमुख आतंकी गाजी बाबा ढेर

जैश-ए मोहम्मद का प्रमुख आतंकी गाजी बाबा ढेर

श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ के दूसरे दिन गुरुवार तड़के फिर दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक प्रमुख आतंकी गाजी बाबा को मार गिराया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुरुवार सुबह 4 बजे सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच ताजा गोलीबारी हुई। रुक-रुककर यह गोलीबारी कई घंटों तक चली। आतंकवादियों को बच निकलने से रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने चारों ओर मजबूत घेरा बना रखा है।

बुधवार दोपहर यहां से लगभग 45 किलोमीटर दूर जिले के राजपुरा इलाके में 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स की पैदल गश्त के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं, तभी से यह मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मृतक आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू डिवीजनल कमांडर अलताफ बाबा उर्फ गाजी बाबा के रूप में हुई।

गाजी बाबा का शव मुठभेड़ स्थल से सुबह हटाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि बाबा नागरिकों के अपहरण और हत्या समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। प्रवक्ता ने कहा कि वह कुलगाम जिले के नागरिकों नाजिर अहमद चोपान और मोहम्मद अहसान वान की हत्या में शामिल था। वह स्थानीय नागरिक शमीम अहमद डार के अपहरण में भी शामिल था। बाबा ने राजपुरा इलाके में सुरक्षा बलों पर कई हमले भी किए थे।

प्रवक्ता ने कहा कि बाबा 2008 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ। उग्रवाद में शामिल होने की प्रेरणा उसे पाकिस्तान के साजद अफगानी उर्फ अहसान भाई से मिली थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 6, 2013, 23:31

comments powered by Disqus