जैसलमेर से लगी सीमा पर ट्रांसमीटर लगा मृत बाज मिला

जैसलमेर से लगी सीमा पर ट्रांसमीटर लगा मृत बाज मिला

जैसलमेर : जैसलमेर जिले से लगती अन्तर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर रविवार को सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी बबनियालवाला के निकट ट्रांसमीटर लगा मृत बाज मिला।

फाल्कन नामक मृत बाज मिला है, जिस पर दस इंच का ट्रांसमीटर लगा हुआ है।

सीमा सुरक्षा बल सूत्रों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सुबह सीमा पार से आया फाल्कन बाज सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी बबनियालवाला के निकट मृत अवस्था में मिला। संभवत जासूसी के इरादे से बाज को सीमा पार से भेजा गया था।

सूत्रों ने बताया कि मृत बाज से दस इंच लम्बा ट्रांसमीटर हटा कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीमा पार से जासूसी के इरादे से पूर्व में भी ट्रांसमीटर लगे बाज भेजे जाने के मामले सामने आते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 00:07

comments powered by Disqus