Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 00:09

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के लिए भाजपा में तीव्र होते स्वर के बीच शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने कहा कि भाजपा जिसे भी चुनेगी उसे वह बिना शर्त समर्थन देगा।
मोदी को 2014 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने संवाददाताओं से कहा कि हम अपनी राय नहीं रखना चाहते हैं। हम छोटी पार्टी हैं। इसलिए छोटी पार्टी होने के नाते हम बिल्कुल स्पष्ट हैं। जिसपर भी भाजपा और राजग फैसला करेगा हम उसका बिना शर्त समर्थन करेंगे।
मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के लिए भाजपा में स्वर कल तीव्र हो उठा जब उसके दो सांसदों राम जेठमलानी और सी पी ठाकुर ने उनका समर्थन किया लेकिन मोदी के नाम पर राजग के घटक दलों में असहजता साफ तौर पर दिखी। शिवसेना शीर्ष पद के लिए सुषमा स्वराज के नाम का समर्थन कर रही है।
राजग के एक अन्य घटक दल जद (यू) को मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने पर सख्त आपत्ति है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 16:22