Last Updated: Friday, April 6, 2012, 05:32
नई दिल्ली : सोने पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने और गैर ब्रांडेड आभूषणों पर उत्पादन शुल्क लगाए जाने के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस ने आज सरकार से मांग की कि वह स्वर्णकारों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार करे।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार से सुनारों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार करने को कहा है। द्विवेदी का बयान स्वर्णकार प्रतिनिधिमंडल की यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ होने वाली बैठक से पहले आया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 14:02