Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 13:19
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए नए सिरे से चुनाव कराने के लिए कार्यक्रमों को अंतिम रूप देते हुए तीन मई को मतदान कराने की घोषणा की। झारखंड से राज्यसभा की इन सीटों के लिए पहले 30 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन इस चुनाव में धनबल के इस्तेमाल और विधायकों की खरीद फरोख्त की शिकायतों के बाद आयोग ने ऐन मतदान के दिन चुनाव रद्द करने की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से सिफारिश की थी और राष्ट्रपति द्वारा चुनाव रद्द किए जाने के बारे में 31 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी गई।
नए कार्यक्रम के मुताबिक अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी की जाएगी। नामांकन दखिल करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल होगी। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 अप्रैल को नाम वापस लिए जाएंगे। मतदान तीन मई को होगा और उसी दिन शाम में मतगणना कराई जाएगी। राज्यसभा की ये सीटें एसएस अहलूवालिया और माबेल रिबेलो के रिटायर होने के कारण रिक्त हुई है। इन दोनों सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होना था।
चुनाव आयोग ने झारखंड में राज्यसभा चुनाव में धन बल के इस्तेमाल और विधायकों की खरीद फरोख्त की शिकायतों के मद्देनजर चुनाव रद्द करने और चुनाव के संबंध में अधिसूचना को निरस्त करने की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से सिफारिश की थी। चुनाव आयोग ने कल ही उन घटनाओं की सीबीआई से जांच कराने के लिए सरकार को लिखा था जिसके चलते झारखंड में हाल में राज्यसभा चुनाव रद्द कर दिया गया था। आयोग का यह निर्णय झारखंड हाईकोर्ट के उस निर्देश के बाद आया है, जिसमें उसने जांच कराने की बात की थी।
झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में राज्यसभा चुनाव रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली रिट याचिका को खारिज करते हुए चुनाव आयोग से चुनावों में खरीद फरोख्त की शिकायतों की जांच विशेषज्ञ एजेंसी से कराने को कहा था। अदालत ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप कुमार बालमुचु की रिट याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव को रद्द किए जाने के चुनाव आयोग के फैसले को खारिज करने की मांग की गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 18:49