Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 13:23

नई दिल्ली : झारखंड में झामुमो के साथ अगले लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने और प्रदेश में गठबंधन सरकार के गठन पर बातचीत अंतिम चरण में पहुंचने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को एके एंटनी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस बारे में विचार विमर्श किया।
आज सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें झामुमो से अब तक हुई बातचीत से अवगत कराया। अगले आम चुनाव के लिए गठबंधन बनाने के मुद्दे पर गठित उप समूह के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री ए के एंटनी, झारखंड मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, कांग्रेस महासचिव शकील अहमद, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखदेव भगत और कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेन्द्र सिंह इन नेताओं में शामिल हैं।
इससे पहले भगत, सिंह और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरफराज अहमद ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 12:40