Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 18:04

बेंगलुरु : संप्रग सरकार पर विपक्ष के साथ टकराव का रास्ता अपनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह संसद में विधेयकों को पारित होने देने के मूड में कतई नहीं है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘संसद में विधेयक पारित होने में भाजपा के सहयोग का सवाल ही नहीं है। टकराव और सहयोग एक साथ नहीं चल सकते।’
नायडू ने कहा कि 2जी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति की मसौदा रिपोर्ट, जिसमें प्रधानमंत्री को पाक साफ बताया गया था, लीक हो गई और कांग्रेस चाहती है कि संयुक्त संसदीय समिति के भाजपा सदस्यों जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और रवि शंकर प्रसाद को हटा दिया जाए।
नायडू ने कहा, ‘कांग्रेस विपक्ष के सभी सदस्यों को संसद से ही हटा सकती है, जैसा उसने आपातकाल के समय किया था।’ उन्होंने कहा कि जेपीसी से भाजपा सदस्यों को हटाना सरकार के ‘शैतानी दिमाग’ का सुबूत है।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार रंगे हाथ पकड़ी गई है’ क्योंकि उच्चतम न्यायालय में कल सीबीआई द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि ‘कोलगेट’ पर उसकी रिपोर्ट कानून मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से साझा की गई थी।
भाजपा नेता ने कहा, ‘सीबीआई के हलफनामे से यह साबित हो गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय और कानून मंत्री को इस रिपोर्ट की जानकारी थी, इससे भाजपा की यह बात भी साबित हो गई कि केन्द्रीय जांच एजेंसी का दुरूपयोग राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है और सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन बन चुकी है।’
इस बात पर जोर देते हुए कि संप्रग सरकार अल्पमत में है और उसके कई साथी उसे छोड़कर जा चुके हैं नायडू ने कहा कि यह केवल सीबीआई की वजह से अपना अस्तित्व बचाए है। ‘यह सरकार खोखली हो चुकी है और किसी भी वक्त गिर सकती है।’
उन्होंने कहा कि कनार्टक के विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा के चुनाव सन्निकट हैं।’ कर्नाटक में भाजपा सरकार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हमले के बारे में नायडू ने कहा कि कांग्रेस के नेता का साफ सुथरा प्रशासन देने का वादा ‘शताब्दी का सबसे बड़ा मजाक है क्योंकि कांग्रेस और स्वच्छता एक साथ नहीं चल सकते।’
उल्लेखनीय है कि राहुल ने कर्नाटक सरकार को भ्रष्टाचार में विश्व रिकार्डधारी बताया था।
नायडू ने कहा कि भाजपा कर्नाटक में दिन ब दिन मजबूत हो रही है और ‘शुरूआती संदेहों’ के बावजूद पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 18:04