टाट्रा घोटाले पर भाजपा ने एंटनी को घेरा - Zee News हिंदी

टाट्रा घोटाले पर भाजपा ने एंटनी को घेरा



नई दिल्ली : सेना के लिए टाट्रा ट्रकों की खरीद में हुई अनियमितताओं के लिए संप्रग सरकार और रक्षामंत्री को पूरी तरह दोषी करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि ए के एंटनी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए जिससे सैन्य वाहन खरीद घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सके।

 

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर और सांसद राकेश सिंह ने आरोप लगाया, टाट्रा वाहनों की खरीद में हुए घपले की जानकारी शुरू से ही एंटनी और केन्द्र की संप्रग सरकार को रही है। लेकिन इस घपले में अपनी संलिप्तता के चलते रक्षा मंत्री और संप्रग सरकार आंख मूंदे रहे और इस घोटाले को परवान चढाने में अपना सहयोग करते रहे है।

 

जावेडकर ने कहा कि थल सेना अध्यक्ष वी के सिंह द्वारा यह मामला उठाए जाने के समय एंटनी ने कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि एंटनी भ्रष्टाचार का संरक्षण कर रहे हैं और इसलिए मंत्री रहने का अधिकार खो चुके हैं।

 

सिंह ने कहा कि उन्होंने इस सौदे में कथित घपले के बारे में 12 मई 2008 को एंटनी को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि किस प्रकार विदेशी कंपनी टेट्रा निर्मित हाई मोबिलिटी वाहन महंगी दर पर यानी 65 लाख रूपये खरीदे जा रहे हैं जबकि आयुध निर्माण बोर्ड की जबलपुर स्थित फैक्टरी वाहन निर्माण इकाई इससे आधुनिक तकनीकी के वाहन मात्र 30 लाख रूपये में सेना को देने के लिए तैयार थी।

 

भाजपा के मध्यप्रदेश से इस सांसद ने कहा कि उन्होंने 23 अक्तूबर 2008 को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी सरकार से मांग की थी कि इन सैन्य वाहनों की खरीद में लगभग 3000 करोड रूपये का अतिरिक्त खर्च देश पर आने वाला है जो एक बडे घोटाले का संकेत है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 09:15

comments powered by Disqus