टाट्रा ट्रकों को सेना में शामिल करने पर रोक

टाट्रा ट्रकों को सेना में शामिल करने पर रोक


नई दिल्ली : बीईएमएल के खिलाफ चल रही जांच के मद्देनजर तीनों सशस्त्र बलों को अपनी परियोजनाओं के लिए कंपनी से टाट्रा ट्रक खरीदने से रोक दिया गया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यहां कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय तीनों सेना प्रमुखों की सलाह मशविरे से किया जाएगा कि टाट्रा ट्रकों को शामिल करने के साथ सेवाएं जारी रखी जाएं या नहीं।

सूत्रों ने बताया कि टाट्रा ट्रकों को लेकर मार्च में सामने आये विवाद के बाद सशस्त्र बलों में एक भी ट्रक को शामिल नहीं किया गया है। गत 31 मई को सेवानिवृत्त हुए पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने मार्च महीने में आरोप लगाया था कि उन्हें बीईएमएल से 600 टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति को मंजूरी देने के लिए एक पूर्व अधिकारी ने 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी।

जनरल सिंह के आरोप सार्वजनिक होने के कुछ ही घंटे बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पूरे मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 22:19

comments powered by Disqus