BEML चीफ नटराजन को रक्षा मंत्रालय ने सस्पेंड किया

टाट्रा डील: BEML चीफ नटराजन निलंबित

टाट्रा डील: BEML चीफ नटराजन निलंबितनई दिल्‍ली: टाट्रा ट्रक सौदे एवं कई अन्य मामलों में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल के प्रमुख वीआरएस नटराजन को निलंबित कर दिया और उनकी भूमिका की जांच के लिए सीबीआई को केंद्र की मंजूरी मिल गई है।

यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल प्रमुख को पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ बिना अनुमति के मानहानि नोटिस देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीतांशु कार ने यहां बताया कि सरकार ने सीबीआई की उस सिफारिश के बाद बीईएमएल के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को निलंबित कर दिया, जिसमें कहा गया था कि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पद से दूर रखा जाना चाहिए। सीबीआई वर्तमान में नटराजन के खिलाफ विभिन्न आरोपों की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्य प्रबंध निदेशक का प्रभार बीईएमएल के सबसे वरिष्ठ संचालन निदेशक पी. द्वारकानाथ को सौंपा गया है। सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय से दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम की धारा 6ए के तहत मंजूरी मांगी है।

दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों को रक्षा मंत्रालय से जांच की अनुमति मिल गई है। सीबीआई को प्रथम द्रष्टया में कुछ ऐसी चीजे मिली हैं जिससे इस मामले में उनकी कथित सहभागिता के संकेत मिले हैं। बेंगलूर में नटराजन ने कहा कि वह अपने खिलाफ मामले में पाक साफ निकल आएंगे। मैं सरकार के निर्णय का सम्मान करता हूं और मैं इस प्रक्रिया में पाक साफ होकर निकलूंगा।

वहीं, आंध्रप्रदेश के सीआईडी ने कहा कि वह धोखाधड़ी और कोष के दुरूपयोग के मामले में बीईएमएल के निलंबित अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी आर एस नटराजन और संयुक्त उपक्रम सहयोगी मिडवेस्ट ग्रेनाइट के अध्यक्ष के राघव रेड्डी के आरोप प्रत्यारोप के जांच कार्य को जल्द पूरा कर लेगी।

सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक एसवी रामनामूर्ति के अनुसार, जांच कार्य अंतिम चरण में है और कुछ विषयों पर विधि विभाग के साथ विचार विमर्श कर रही है। राममूर्ति ने कहा कि हम अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। इस मामले के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक :सीआईडी: के 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करने की संभावना है। 31 मई को सेवानिवृत होने वाले पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें 600 टाट्रा ट्रकों की खरीद से संबंधित एक सौदे को मंजूरी देने के लिए उन्हें सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल तेजेन्दर सिंह ने 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी।

छह जून को रक्षा मंत्रालय ने बिना अनुमति जनरल वीके सिंह को मानहानि संबंधी नोटिस भिजवाने पर बीईएमएल प्रमुख को कारण बताओ नोटिस भेजा था।

सीबीआई सेना को टाट्रा वाहनों की आपूर्ति एवं खरीद में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक अलग मामले में नटराजन से पूछताछ कर रही है। एजेंसी ने बीईएमएल प्रमुख पर कथित तौर पर ठगी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। सेना प्रमुख के पद से गत 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले जनरल वीके सिंह ने मार्च में आरोप लगाया था कि टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति से संबंधित सौदे को मूंजरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की थी।

यह मामला 2004 से 2009 के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में उद्यम संसाधन योजना को लागू करने के लिए सौदा देने से संबंधित है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 23:21

comments powered by Disqus