Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 21:24

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सेना के लिए हर मौसम के अनुकूल टाट्रा ट्रक की आपूर्ति में अनियमितताओं के मामले में प्रवासी भारतीय और विवादास्पद वेक्ट्रा कंपनी के प्रबंध निदेशक रविन्दर ऋषि से संबंधित जांच की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की है। ब्यूरो रविन्दर ऋषि को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति का विरोध कर रहा है।
न्यायमूर्ति अलतमस कबीर और न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर की खंडपीठ के समक्ष आज अतिरिक्त सालिसीटर जनरल सिद्धार्थ लूथरा ने सीलबंल लिफाफे में जांच की रिपोर्ट पेश की। न्यायाधीशों ने इस रिपोर्ट के अवलोकन के बाद रजिस्ट्री को इसे फिर से सील करने का आदेश दिया। न्यायाधीशों ने रविन्दर ऋषि की याचिका पर तेजी से सुनवाई करने के उसके वकील का अनुरोध भी दरकिनार कर दिया।
न्यायाधीशों ने कहा कि भारत में चिकित्सकों से जांच कराने में क्या दिक्कत है? आप भारत में ही चिकित्सक क्यों नहीं रखते हैं? इस बीच, न्यायालय ने रविन्दर ऋषि की संशोधित याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो और केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने निर्देश दिया है। रविन्दर ऋषि ने संशोधित याचिका में अन्य बातों के साथ ही जांच एजेन्सी द्वारा जारी ‘वांछित की तलाश’ नोटिस को भी चुनौती दी है।
रविन्दर ऋषि अपनी विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए इंग्लैंड जाना चाहते हैं और इसकी अनुमति के लिए उन्होंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो इसका विरोध कर रहा है। जांच ब्यूरो का तर्क है कि रविन्दर ऋषि यहां से जाने के बाद वापस नहीं लौटेगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीईएमएल को सभी मौसम के अनूकूल टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति में अनियमितताओं के आरोपों के सिलसिले में रविन्दर ऋषि की भूमिका की भी जांच कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 21:24