Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 07:57
नई दिल्ली : बीईएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वीआरएस नटराजन मंगलवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए। एजेंसी ने उन्हें सेना को टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति के सिलसिले में स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया था। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि नटराजन को केवल मामले के कुछ बिंदुओं पर सफाई देने के लिए बुलाया गया था क्योंकि वह मामले में आरोपी नहीं हैं। नटराजन पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे यहां सीबीआई मुख्यालय पहुंचे।
सीबीआई उनसे 2003 में टाट्रा सिपोक्स यूके के साथ सौदे का कथित तौर पर नवीनीकरण किये जाने की वजहें पूछ सकती है जबकि करार 2006 में किया जाना था। उन्होंने कहा कि नटराजन से टाट्रा सिपोक्स यूके को किए गए भुगतान के ब्योरे और इन ट्रकों में इस्तेमाल उपकरणों की खरीदी प्रक्रिया के बारे में भी पूछा जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि टाट्रा सिपोक्स यूके ने 1997 में बीईएमएल के साथ ट्रक आपूर्ति सौदे पर दस्तखत किये थे जो कि उस रक्षा खरीदी नियम का कथित तौर पर उल्लंघन है जिसके मुताबिक खरीदी सीधे केवल मूल उपकरण निर्माता से की जानी चाहिए।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि टाट्रा सिपोक्स यूके हर तरह की जमीन पर चल सकने वाले इन ट्रकों के मूल निर्माता नहीं हैं और इस तरह इस नियम का उल्लंघन किया गया कि रक्षा खरीदी मूल निर्माता से की जानी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 13:27