Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 13:00
नई दिल्ली : सीबीआई ने सेना में टाट्रा ट्रकों की खरीद और आपूर्ति में कथित अनियमितताओं को पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है तथा सौदे में शामिल एक निजी कंपनी के अधिकारियों तथा रक्षा मंत्रालय के कुछ पूर्व अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों को कुछ दस्तावेज मिले हैं जो टाट्रा सिपोक्स यूके और सरकारी क्षेत्री की कंपनी बीईएमएल के बीच करोड़ों रुपये के सौदे में कुछ सरकारी अधिकारियों की भूमिका की ओर इशारा करते हैं। बीईएमएल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। हालांकि आज जिन अधिकारियों से सवाल.जवाब किये गये वे मध्यम स्तर के थे।
सीबीआई के अधिकारियों ने बीईएमएल के अध्यक्ष वीआरएस नटराजन, वेक्ट्रा के अध्यक्ष रविंदर रिषी और बीईएमएल में निदेशक (रक्षा खरीद) वी. मोहन से भी पूछताछ की है। सूत्रों ने कहा कि मोहन को ऋषि की स्वामित्व वाली टाट्रा सिपोक्स यूके से खरीद से जुड़े कुछ दस्तावेज देने को कहा गया था। सीबीआई ने 30 मार्च को रिषी, रक्षा मंत्रालय, सेना तथा बीईएमएल के कुछ अधिकारियों पर कथित साजिश, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। नटराजन और ऋषि दोनों ने ही उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बयान के बाद यह विवाद सामने आया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 18:30