टीएमसी ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया

टीएमसी ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया

टीएमसी ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दियाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने नोटिस दिया है।

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के 19 सदस्य हैं। बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का जबर्दस्त विरोध करते हुए ममता अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अड़ी हुई है हालांकि इस मुद्दे पर वह विपक्षी दलों में अलग थलग पड़ गई हैं।

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है जिसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। इसकी वजह है विदेशी किराना को मंजूरी देने जैसे सरकार के बड़े और कड़े फैसले। बीजेपी समेत पूरा विपक्ष विदेशी किराना को मंजूरी देने के फैसले पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

First Published: Thursday, November 22, 2012, 08:37

comments powered by Disqus