Last Updated: Monday, September 23, 2013, 17:54

नई दिल्ली : सेना की एक गोपनीय खुफिया इकाई की कथित गतिविधियों को लेकर आलोचनाओं से घिरे पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने सोमवार को एक आरटीआई आवेदन दाखिल कर तकनीकी सहायता विभाग (टीएसडी) के कामकाज को लेकर सेना की जांच रिपोर्ट की प्रति मांगी।
सिंह के वकील विश्वजीत सिंह ने यहां बताया, ‘हमने रक्षा मंत्रालय को संबोधित एक आरटीआई आवेदन दाखिल कर सेना द्वारा दी गयी रिपोर्ट की प्रति मांगी है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस विषय से संबंधित फाइल के निरीक्षण की मांग की है और यह भी पूछा है कि इस विषय पर एक विशेष मीडिया संगठन की खबर पर सरकार ने क्या कदम उठाया है।’
क्या आरटीआई आवेदनों के जरिये यह गोपनीय जांच रिपोर्ट मांगी जा सकती है, इस पर वी के सिंह के सहयोगियों ने कहा कि जब सरकार मीडिया संगठनों को रिपोर्ट लीक कर सकती है तो उसे हमें भी यह दे देनी चाहिए।
जनरल सिंह के कार्यकाल में स्थापित टीएसडी पर अनाधिकृत अभियान चलाने और वित्तीय धांधलियां करने का आरोप लगाया गया है।
इकाई पर जम्मू कश्मीर सरकार को अस्थिर करने के लिए गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाया गया है। जनरल सिंह ने अपने खिलाफ और इकाई के खिलाफ लगाये गये आरोपों से इनकार किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 17:54