Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 15:16
नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध कर रहे तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के दो सदस्यों को लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। दोनों को सदन की कार्यवाही में व्यवधान पहुंचाने के चलते निलंबित किया गया। उप सभापति पीजे कुरियन ने सीएम रमेश व वाईएस चौधरी को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया।
सदन में शून्यकाल शुरू होते ही दोनों तेदेपा सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया और नारे लगाते हुए सभापति के आसन के नजदीक पहुंच गए। तब कुरियन को मजबूरन कहना पड़ा कि मुझे आपके खिलाफ दोबारा कार्रवाई करनी होगी. मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर न करें।
इस पर भी दोनों सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा और कुरियन ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) सदस्य वी. मैत्रेयन व तृणमूल कांग्रेस सदस्य डेरेक ओ`ब्रिएन के विरोध प्रकट करने पर भी कहा कि वह उन्हें निलंबित कर रहे हैं। कुरियन ने फिर दोनों सदस्यों को निलंबित कर दिया और कुछ समय के लिए सदन को स्थगित कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 15:16