टीडीपी नेता येरेन नायडू की सड़क हादसे में मौत

टीडीपी नेता येरेन नायडू की सड़क हादसे में मौत

टीडीपी नेता येरेन नायडू की सड़क हादसे में मौतहैदराबाद: आंध्र प्रदेश के तेलुगु देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता येरेन नायडू का सीरिकाकुलम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । रात को करीब 2 बजे नायडू की कार पेट्रोल टैंकर से राना स्थलम हाइवे पर सीरिकुलम टकरा गई। हादसे के समय नायडु विशाखापट्टनम से किसी समारोह से सिरिकाकुलम लौट रहे थे।

दुर्घटना के तुरन्त बाद नायडू को नजदीक के अस्पताल केआईएमएस साई सेशाद्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने रात्रि करीब 3.30 बजे दम तोड़ दिया।

हादसे के तुरन्त बाद ही नायडू को तुरन्त नजदीक के केआईएमएस साई सेशाद्री अस्पताल एक एम्बुलेंस द्वारा ले जाया गया। उस वक्त तक येरेन नायडू कोमा की स्थिति में आ चुके थे, डाक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया। परन्तु इसमें वे सफल नहीं हो सके।

दुर्घटना की खबर मिलते ही टीडीपी नेता और पार्टी के मुखिया एन चन्द्रबाबू नायडू ने नायडु के परिवार को सांत्वना दी तथा इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। नायडु अपने पीछे पत्नी किन्जारपु विजया कुमारी तथा एक पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गए हैं।

येरेन नायडू किंजरपु (23 फरवरी 1957 से 2 नवम्बर 2012) 11वीं, 12वीं, 13वीं तथा 14वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। उनका अपना चुनाव क्षेत्र सीरिकाकुलम था, जहां से वे चुनाव लड़ा करते थे तथा तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य थे।

First Published: Friday, November 2, 2012, 08:38

comments powered by Disqus