टीम अन्ना का 'गणतंत्र बचाओ' मुहिम आज से - Zee News हिंदी

टीम अन्ना का 'गणतंत्र बचाओ' मुहिम आज से

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : टीम अन्ना का 'गणतंत्र बचाओ' अभियान आज से शुरू हो रहा है। इस मौके पर दिल्ली के कांस्टीट्यूसन क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के जाने-माने वक्ता शामिल होंगे।

 

टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में अन्ना हजारे को भी आना था, लेकिन सेहत ठीक नहीं होने की वजह से वह इसमें शिरकत नहीं करेंगे। टीम अन्ना ने उसका भाषण सीडी में रिकार्ड कर लिया है जिसे सेमिनार के दौरान सुनाया जाएगा। केजरीवाल ने बताया कि गणतंत्र बचाओ अभियान को हम देश के पावन दिवस पर शुरू कर हैं ताकि इसकी गूंज देश के कोने-कोने तक पहुंचे। सेमिनार में टीम अन्ना पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का भी खुलासा करेगी।

First Published: Thursday, January 26, 2012, 11:56

comments powered by Disqus