Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 21:18
नई दिल्ली : विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज टीम अन्ना की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और 14 केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने संबंधी मांग को खारिज कर दिया। खुर्शीद ने कहा कि सरकार ऐसी मांगों के आगे नहीं झुकेगी।
टीम अन्ना के सदस्यों की ओर से सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ एसआईटी जांच कराने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुर्शीद ने कहा कि हम इसके आगे नहीं झुकेंगे। टीम अन्ना के सदस्यों के आरोपों पर खुर्शीद ने कहा कि मैं नहीं समझता कि हमें मीडिया द्वारा की जाने वाली सुनवाई पर ध्यान देना चाहिए, आम जनता द्वारा की जाने वाली सुनवाई पर ध्यान देना चाहिए और मंत्रियों और निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री को भूल जाना चाहिए। हम ऐसे देश में हैं जहां कानून के तहत शासन चलता है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग उच्चतम न्यायालय गए हैं कि किसी को कोई भी मौजूद संस्थानों के समक्ष जाने से नहीं रोक रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:18