Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 11:03
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर टीम अन्ना के अनशन का आज आठवां दिन है जबकि अन्ना के अनशन का आज चौथा दिन है। इस बीच सरकार ने साफ कर दिया है कि वह टीम अन्ना से बातचीत के मूड में नहीं है। न्यूज चैनलों के संपादकों के साथ बैठक में सरकार ने अपना रुख साफ किया कि सिर्फ अखबारी कतरनों के आधार पर मंत्रियों की जांच नहीं हो सकती। दूसरी तरफ टीम अन्ना का कहना है कि अगर कोई भ्रष्ट मंत्री टीम अन्ना से मिलने आते हैं तो दाग उनपर भी लगेगा।
सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी मांगें नाजायज हैं, लिहाजा उनसे फिलहाल कोई बातचीत नहीं की जाएगी। सरकार ने कहा कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए सामान्य तौर पर एक प्रक्रिया है, जो इस मामले में भी अपनाई जाएगी।
सरकार के मुताबिक जिन भ्रष्ट मंत्रियों की जांच के लिए टीम अन्ना एसआईटी बनाने की मांग कर रही है, उनके खिलाफ टीम के पास कोई सबूत नहीं है और अगर सबूत हैं भी, तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है।
सरकार टीम अन्ना से बातचीत के मूड में बिल्कुल नहीं है और टीम अन्ना अपने अनशन को तोड़ने के मूड में नहीं दिखती। दूसरी तरफ सरकार बातचीत के मूड में नहीं है। टीम अन्ना के लिए यकीकन यह बुरी खबर है। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि सेलेक्ट समिति के सुझावों के बाद ही लोकपाल पर कुछ संभव है।
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 11:03