Last Updated: Friday, July 27, 2012, 13:58

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: टीम अन्ना के तमाम अपीलों के बावजूद आज जंतर मंतर पर समर्थकों की बहुत कम मौजूदगी देखने को मिल रही है वहीं अनशन स्थल पर कुछ लोगों ने न्यूज चैनल की एक महिला संवाददाता के साथ धक्का मुक्की की। टीम अन्ना के समर्थकों ज़ी न्यूज के रिपोर्टर कुलदीप सिंह से भी बदसलूकी की। इसके अलावा कई महिला रिपोर्टर के साथ भी बदसलूकी की गई।
अनशन स्थल पर मुख्य मंच के इर्द-गिर्द ही समर्थकों का जमावड़ा दिख रहा है जबकि अगल-बगल के स्थान में काफी कम चहलकदमी है।
कुछ लोगों ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की है। पुलिस में शिकायत के बाद आयोजकों ने एलान किया कि ऐसे कृत्यों का आंदोलन में कोई स्थान नहीं है और पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। महिला पत्रकार ने शिकायत की है कि उनके साथ बदसलूकी हुयी है।
टीम अन्ना के आंदोलन को समर्थन देने के लिए बाबा रामदेव आज दोपहर साढे तीन बजे जंतर मंतर पर आएंगे। इसके बाद वह रामलीला मैदान भी जाएंगे जहां नौ अगस्त से वह अपना अनशन शुरू करेंगे।
First Published: Friday, July 27, 2012, 13:58