Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 09:17

नई दिल्ली: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को अन्ना हजारे के उस आरोप से इनकार किया कि सरकार टीम अन्ना के सदस्यों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है।
खुर्शीद ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘टीम अन्ना को कोई नहीं तोड़ रहा है। आप (मीडिया )इसे न तोड़ें।’ गौरतलब है कि अन्ना ने 23 जून को पुणे के पास खुर्शीद के साथ हुई बैठक पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि खुर्शीद ने उनसे इस बैठक को गोपनीय रखने को कहा था और वह राजी हो गए थे। खुर्शीद ने उनसे दिल्ली में प्रस्तावित अनशन में भी शरीक नहीं होने को कहा था।
अन्ना ने गुरुवार को रालेगण सिद्धि में कहा, ‘सलमान खुर्शीद ने जब मुझे कहा कि सरकार इस मुद्दे पर 25 जुलाई से पहले फैसला लेगी, तो इसका स्पष्ट मतलब था कि अनशन से पहले टीम में मतभेद बढ़ गए हैं, ताकि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकूं।’ उन्होंने कहा, ‘आपकी सरकार की साजिश के बारे में मालूम होने के बाद, मैं अब या भविष्य में किसी भी मंत्री या किसी जिम्मेदार व्यक्ति से बात नहीं करना चाहता।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 09:17