Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 19:25
इंदौर : टीम अन्ना हजारे के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मजबूत लोकपाल विधेयक को लेकर केंद्र सरकार से संघर्ष कर रहे इस समूह को तोड़ने की साजिश के तहत 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
केजरीवाल ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा कि इस साजिश के तहत जनता को दिग्भ्रमित करने के लिये यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि टीम अन्ना आपस में लड़कर टूट रही है, जबकि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। जब उनसे उनके आरोप के मद्देनजर पूछा गया कि टीम अन्ना को तोड़ने के लिए किन लोगों ने 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं तो उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि देश की जनता जानती है कि कौन लोग पैसा खर्च कर रहे हैं और कौन लोग खरीदे जा रहे हैं। यह काम निहित स्वार्थ वाले वे लोग कर रहे हैं, जिनके हित मजबूत लोकपाल विधेयक पारित होने से प्रभावित होंगे।
उन्होंने कहा कि सिर्फ यह बताने के लिये हम पर कीचड़ फेंका जा रहा है कि हमारी शर्ट गंदी है। केजरीवाल ने एक सवाल पर इस बात से इंकार किया कि गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को ‘क्लीन चिट’ दे दी है। उन्होंने कहा कि अन्ना ने सिर्फ इतना कहा है कि कांग्रेस के बाकी नेताओं के मुकाबले मुखर्जी बेहतर हैं। लेकिन हम इस बात पर अडिग हैं कि राष्ट्रपति की कुर्सी पर पहुंचने से पहले मुखर्जी के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिये।
केजरीवाल ने एक सवाल पर कहा कि मुखर्जी पर हमारे आरोप लगाने के समय को लेकर उठाये जाने वाले सवाल बेतुके हैं, क्योंकि ये इल्जाम बहुत पुराने हैं और लम्बा समय बीत जाने के बावजूद इस सिलसिले में कोई जांच नहीं की गयी है।
केजरीवाल ने टीम अन्ना के विदेशी चंदा लेने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम कानूनी तौर पर विदेशी चंदा ले ही नहीं सकते और इस सिलसिले में किसी भी जांच के लिये तैयार हैं। अगर हम देशद्रोही हैं तो हम पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएं। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि संसद और सरकार के ‘शुद्धिकरण’ के बगैर मजबूत लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो सकता।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर 25 जुलाई से टीम अन्ना के सदस्यों के किए जाने वाले आमरण अनशन में बड़ी संख्या में आम लोग शामिल होंगे।
टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य ने कहा कि यह लड़ाई लंबी चलेगी। हम फिलहाल यह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि संसद से मजबूत लोकपाल विधेयक कब तक पारित होगा। लेकिन हम भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून के लिये आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव ने भी भरोसा दिलाया है कि वह 25 जुलाई से दिल्ली में होने वाले आमरण अनशन में शामिल होंगे।
बहरहाल, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मंच पर रामदेव की मौजूदगी में नेताओं के नाम लेकर उन पर आरोप लगाने के अपने रुख पर कायम हैं तो उन्होंने ‘हां’ में जवाब दिया। गौरतलब है कि दिल्ली में तीन जून को एक दिवसीय अनशन के दौरान मंच से केजरीवाल के भाषण में कुछ नेताओं के नाम लेने पर योग गुरु ने आपत्ति जतायी थी। इसके बाद केजरीवाल अनशन स्थल से चले गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 19:25