Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 10:24
नई दिल्ली : सशक्त लोकपाल विधेयक को लेकर मुंबई में किए गए अन्ना हजारे के आंदोलन को ‘फ्लॉप’ बताते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि लोगों ने टीम अन्ना को ‘अस्वीकार’ कर दिया है क्योंकि वे उनकी ‘मंशा’ समझ गए हैं।
यादव ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘टीम अन्ना जनता के नाम पर लोकपाल आंदोलन को बेच रहे थे। उन्होंने इसे धंधा बना लिया था। यह सब नाकामयाब हो गया।’ अन्ना ने खराब स्वास्थ्य और मुंबई में आंदोलन को मिले कम समर्थन के कारण आंदोलन को वापस ले लिया। उन्होंने ‘जेल भरो’ आंदोलन को भी वापस ले लिया।
टीम अन्ना के कड़े आलोचक यादव ने कहा, ‘देश की जनता समझ चुकी है और उन्हें इसका अहसास हो गया है। जनता ने उन्हें अस्वीकार कर दिया है।’ साथ ही लालू ने यह भी कहा, ‘लोकपाल विधेयक कमजोर है। इससे भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 15:54