Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 19:20

नई दिल्ली : टीम अन्ना के सदस्य संजय सिंह ने आज अन्ना हजारे की मौजूदगी में जंतर-मंतर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक बार फिर से निशाने पर लिया।
अनशन मंच से टीम अन्ना के सदस्य संजय सिंह ने कहा, लोग हमें कह रहे हैं कि हम राष्ट्रपति महोदय का अपमान कर रहे हैं, लेकिन पनडुब्बी खरीद घोटले में रक्षा मंत्री के तौर पर वह आरोपी हैं तो क्या इस मामले की जांच की मांग करना संविधान के खिलाफ है। हमारी भाषा और भीड़ पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हम एक बात पूछना चाहेंगे कि हत्यारों का सासंद चुना जाना क्या संसद का सम्मान है? और उन्हें हत्यारा कहना संसद का अपमान है?
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने पर अन्ना हजारे ने उन्हें बधाई दी थी। जंतर-मंतर पर जन लोकपाल की मांग को लेकर टीम अन्ना के सदस्य आमरण अनशन कर रहे हैं।
योग गुरू बाबा रामदेव ने कल जंतर मंतर पहुंचने से पहले रामलीला मैदान में संवाददाताओं से बातचीत में टीम अन्ना द्वारा मुखर्जी पर निशाना साधे जाने पर असहमति जताते हुए कहा था कि सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन किसी व्यक्ति की आलोचना करना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा था कि वह किसी पर व्यक्तिगत हमले के खिलाफ हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन जारी रखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 19:20