`टीम अन्ना ने राजनैतिक पार्टी गठन पर की चर्चा`

`टीम अन्ना ने राजनैतिक पार्टी गठन पर की चर्चा`

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर अपना अनशन खत्म करने के बाद टीम अन्ना के सदस्यों ने आज पहली बार एक बैठक की, जिसमें राजनैतिक पार्टी बनाने के मुद्दे पर चर्चा की गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अन्ना हजारे और उनके करीबी सहयोगियों ने पार्टी के नाम, उसके संविधान समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया।

इस बैठक में अन्ना के अलावा, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, किरण बेदी, प्रशांत भूषण, शांति भूषण, संजय सिंह और कुमार विश्वास भी मौजूद थे। इस बैठक में चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव के रूप में एक नया चेहरा भी मौजूद था। हालांकि बैठक के बारे में कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की गयी।

किरण बेदी ने संवाददाताओं से कहा, यह एक अनौपचारिक बैठक थी। हम यहां अन्ना हजारे का आभार प्रकट करने और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने आये थे। उधर केजरीवाल ने कहा कि अभी चर्चा जारी है और कोई भी फैसला लिये जाने पर मीडिया एवं जनता को इसकी जानकारी दे दी जायेगी।

इस बैठक में राजनैतिक पार्टी के नाम पर चर्चा होने के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें कई सुझाव मिले हैं। मुझे नाम से संबंधित करीब 500 संदेश मिले हैं यह पूछे जाने पर कि क्या ‘स्वाराज पार्टी’ भी पार्टी के नाम के लिए उनका एक विकल्प है, उन्होंने कहा कि कई लोगों ने इस नाम का सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा, आज की बैठक में कुछ भी तय नहीं किया गया। चर्चा अभी जारी है। इस गुरुवार से योग गुरू रामदेव के अनिश्चिकालीन अनशन में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है और जब निमंत्रण मिलेगा, हम देखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 23:02

comments powered by Disqus