टीम अन्ना ने सांसदों को किया आगाह - Zee News हिंदी

टीम अन्ना ने सांसदों को किया आगाह

नई दिल्ली : सांसदों के खिलाफ अपनी दलीलें जारी रखते हुए टीम अन्ना ने आज संसद सदस्यों से कहा कि क्या अच्छे सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 162 संसद सदस्यों का समर्थन करेंगे या संसद को साफ-सुथरा बनाने की मांग करेंगे। टीम अन्ना ने सांसदों को आगाह करते हुए कहा कि जनता उन्हें देख रही है।

 

यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब संसद में जदयू अध्यक्ष शरद यादव द्वारा टीम अन्ना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के लिए दिए गये नोटिस को लिया जाना है। टीम अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘क्या अच्छे सांसद आज आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 162 संसद सदस्यों के साथ हैं या वे संसद को साफ-सुथरा बनाने की मांग करेंगे। आज पूरा देश देखेगा।’ टीम अन्ना की एक और सदस्य किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या हमारी संसद टीम अन्ना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए इस बात का रचनात्मक-रणनीतिक दृष्टिकोण पारित कर सकती है कि संसद को क्या जिम्मेदारी निभानी चाहिए और कैसे।’

 

संसद सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर लोकसभा में कल सांसदों ने टीम अन्ना पर निशाना साधा था। इससे पहले रविवार को जंतर मंतर पर अन्ना हजारे के एक दिन के अनशन के दौरान वक्ताओं ने सांसदों को आड़े हाथों लिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 13:51

comments powered by Disqus