Last Updated: Friday, January 20, 2012, 18:20
मुंबई : टीम अन्ना द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को ‘कॉरपोरेट प्रायोजित मीडिया अभियान’ करार देते हुए चर्चित लेखिका अरूंधति राय ने कहा कि जिस लोकपाल कानून का टीम अन्ना समर्थन कर रहा है वह ‘गैरगांधीवादी’ है। अरूंधति ने कॉरपोरेट शक्ति और व्यापार की क्रास ऑनरशिप पर चुप रहने पर टीम अन्ना की आलोचना भी की।
उन्होंने चौथे अनुराधा गांधी मेमोरियल लेक्चर के दौरान कहा कि उनका भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन कॉरपोरेट प्रायोजित मीडिया अभियान था और इसलिए टीम अन्ना ने चुप रहने का फैसला किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 23:50