टीम अन्ना पर होगा एफआईआर! - Zee News हिंदी

टीम अन्ना पर होगा एफआईआर!

एजेंसी. दिल्ली पुलिस अन्ना के आंदोलन के दौरान जितनी परेशान रही अब शायद टीम अन्ना को भी उसी तरह घेरने की तैयारी की जा रही है.

केंद्र सरकार भी इस मामले में सख्त दिख रही है. जो खबरें मिल रही है उसके अनुसार दिल्ली पुलिस अनशन का ऑडियो और वीडियो सबूत तैयार कर रही है. जिसे अगले हफ्ते पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस के अनुसार अन्ना टीम को भेजी गई नोटिस का उन्होंने जवाब नहीं दिया.

 

इससे पहले टीम अन्ना के अन्य सदस्यों को भी घेरने की पूरी तैयारी है. उनकी टीम के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल को पहले ही आयकर विभाग ने 9 लाख बकाया चुकता करने का नोटिस जारी किया हुआ है. जिसे लेकर अरविंद अपनी स्थिति साफ कर चुके हैं. उधर प्रशांत भूषण को सांसदों के खिलाफ टिप्पणी करने के  लिए सरकार ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

 

गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने एक प्रभावी लोकपाल बिल के लिए रामलीला मैदान में 13 दिनों तक अनशन किया था. जब सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया तभी उन्होंने अनशन तोड़ा था.

सूत्रों का मानना है कि दिल्‍ली पुलिस बीते रविवार अन्‍ना का अनशन टूटने के बाद तमाम अफसरों की कई बैठकें हुई हैं. इन बैठकों में यही तय किया गया कि किस आधार पर टीम अन्‍ना के खिलाफ मुकदमा किया जा सकता है. तय हुआ है कि टीम अन्‍ना ने रामलीला मैदान में आंदोलन के लिए जो लिखित हलफनामा दिया था, उसकी चार अहम शर्तों का उल्‍लंघन हुआ है और इसके लिए टीम अन्‍ना पर एफआईआर किया जा सकता है.

 
जिन शर्तों के उल्‍लंघन की बात कही जा रही है, उनमें  रात 10 बजे के बाद माइक या लाउडस्‍पीकर का इस्‍तेमाल करना, मशाल जुलूस निकाल कर ट्रैफिक बाधित करना,  समर्थकों को इंडिया गेट पर जमा होने के लिए कहना शामिल है,  क्‍योंकि इंडिया गेट पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली गई थी.   टीम अन्‍ना के आह्वान पर समर्थकों ने पूरे लुटियंस जोन, यहां तक कि प्रधानमंत्री निवास के पास भी धरना दिया था.

सूत्र बताते हैं कि दिल्‍ली पुलिस इस मामले में भी कानूनी जानकारों की राय ले रही है. जरूरत हुई तो समाचार चैनलों से भी मदद ली जाएगी.

First Published: Saturday, September 3, 2011, 12:59

comments powered by Disqus