Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 14:33
चेन्नई : केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने टीम अन्ना की आलोचना करते हुए आज कहा कि अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों के बीच एकता की कमी है। उन्होंने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि सरकार उनके बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, अन्ना हजारे टीम के सदस्यों के बीच कोई एकता नहीं है। इसलिए हमें उनकी एकता तोड़ने की जरूरत नहीं है, जैसा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं। नारायाणसामी की यह टिप्पणी विधि मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ हजारे की मुलाकात की पृष्ठभूमि में आयी है, जिसमें आरोप लगाया था कि सरकार उनकी टीम के बीच दरार उत्पन्न कर रही है।
टीम अन्ना सदस्य अरविंद केजरीवाल द्वारा सांसदों को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए नारायणसामी ने कहा कि पूर्व नौकरशाह, केजरीवाल के खिलाफ कुछ आरोप हैं। उनकी टिप्पणी निंदनीय है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 14:33