Last Updated: Friday, October 28, 2011, 13:24
नई दिल्ली : टीम अन्ना की एक और सदस्य मेधा पाटकर ने शुक्रवार को कहा कि समूह में ‘आमूलचूल’ परिवर्तन की जरूरत है क्योंकि वह कई आरोपों के घेरे में है और कोर समिति के कई सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि समूह में कोई मतभेद नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह शनिवार को कोर समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगी। बैठक में हजारे और न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने भी शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
पाटकर ने कहा कि मैं नहीं सोचती कि कोई मतभेद है। लेकिन कई आरोपों के चलते और कोर समिति के सदस्यों को निशाना बनाए जाने से परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के बारे में कल की बैठक फैसला लेने के लिए बेहतर स्थिति में होगी। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब टीम अन्ना के एक अन्य सदस्य कुमार विश्वास ने कोर समिति की बैठक से पहले अन्ना को एक पत्र लिखकर अधिक प्रतिनिधित्व के लिए समिति का विस्तार करने का अनुरोध किया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 28, 2011, 18:54