Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 05:48
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अब टीम अन्ना पर हमला बोला है। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने टीम अन्ना पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना में बड़ी संख्या में नक्सली हैं। हालांकि, उन्होंने नामों का तो खुलासा नहीं किया लेकिन यह जरुर कहा कि वह वक्त आने पर वह इन नक्सलियों का नाम लोगों के सामने लाएंगे।
रविवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि टीम अन्ना में बड़ी संख्या में नक्सली शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि वक्त आने पर मैं इन नामों का खुलासा करूंगा।
गौरतलब है कि इसके पहले भी टीम अन्ना पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। कुछ लोगों ने स्वामी अग्निवेश का संबंध भी नक्सलियों से होने के आरोप लगाए थे। हालांकि वर्तमान में स्वामी अग्निवेश टीम इंडिया के हिस्सा नहीं है। उन्हें टीम अन्ना कोर कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
First Published: Sunday, November 13, 2011, 23:23