‘टीम अन्ना सवाल उठाने की स्थिति में नहीं’

‘टीम अन्ना सवाल उठाने की स्थिति में नहीं’


करईकल (पुडुचेरी) : प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए टीम अन्ना को फटकारते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणस्वामी ने कहा कि टीम अन्ना प्रधानमंत्री की ईमानदारी पर सवाल उठाने की स्थिति में नहीं है और वह जनता का विश्वास खो चुकी है। टीम अन्ना के सदस्यों द्वारा एक दूसरे पर लगाए जा रहे अनियमितताओं के आरोपों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि टीम अन्ना का प्रधानमंत्री की ईमानदारी पर सवाल उठाने का कोई आधार ही नहीं बनता।

टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री पर कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं से जुड़े आरोप लगाए थे। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नारायणस्वामी ने कल शाम पत्रकारों से कहा कि यह समूह अब जनता का विश्वास खो चुका है। लोग इस टीम पर विश्वास करने को तैयार नहीं है।

पेट्रोल मूल्यों में भारी वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर नारायणस्वामी ने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला था। उन्होंने यह भी बताया कि कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र अगले 20 दिनों में व्यवसायिक उत्पादन शुरू कर देगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 28, 2012, 16:44

comments powered by Disqus