Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 09:05
नई दिल्ली : जनता की ओर से टीम अन्ना को दान में दिए गए धन के उपयोग पर सवाल उठाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने रविवार को दावा किया कि इस धन को अरविंद केजरीवाल के ट्रस्ट में जमा किया गया जबकि अन्य प्रमुख सदस्यों के नाम इससे नदारद हैं।
अग्निवेश ने इससे पहले कल आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने जनता की ओर से अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान दान दिए गए 80 लाख रुपये से अधिक की धनराशि को अपने ट्रस्ट में जमा करके कोष का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की तरफ से चलाए जाने वाले ‘पब्लिक काज रिसर्च फाउंडेशन’ ट्रस्ट में अन्ना हजारे का नाम शामिल नहीं है।
अग्निवेश ने आरोप लगाया, ‘जहां तक कि साफ छवि वाले न्यायमूर्ति संतोष हेगडे का नाम भी इस ट्रस्ट में शामिल नहीं है। इसलिए टीम के प्रमुख सदस्य इस ट्रस्ट और पुराने ट्रस्ट में शामिल नहीं थे, जिसमें केजरीवाल और उनके सहयोगी शामिल थे, यह पैसा उनके नाम से जमा हुआ।’ उन्होंने कहा कि अन्ना नया ट्रस्ट बनाने के इच्छुक हैं और इसमें नए सदस्यों को शामिल करना चाहते हैं।
इस सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अन्ना ने खुद केजरीवाल से कोर कमेटी बैठक में कहा था कि वह वेबसाइट पर दान में मिले धन की विस्तृत जानकारी डालें। अन्ना ने घोषणा की थी कि उन्होंने अपने सहयोगियों से धन का संक्षिप्त ऑडिट करने और ब्यौरा वेबसाइट पर डालने के लिए कहा है। अग्निवेश ने कहा कि अनना 15 अक्टूबर तक धन जमा करने और गणना पूरी करके इसे वेबसाइट पर डालना चाहते थे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 14:47