टीम को तोड़ने के लिए करोड़ों खर्च कर रही सरकार : अन्ना

टीम को तोड़ने के लिए करोड़ों खर्च कर रही सरकार : अन्ना

टीम को तोड़ने के लिए करोड़ों खर्च कर रही सरकार : अन्नाजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर टीम अन्ना का अनशन शनिवार को जहां चौथे दिन में पहुंच गया, वहीं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उनकी टीम के सदस्यों में मतभेद पैदा करने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

टीम अन्ना को बदनाम करने की सरकार की कोशिशों पर निशाना साधते हुए अन्ना हजारे ने हमारे सहयोगी चैनल ‘जी न्यूज’ से खास बातचीत में कहा, टीम के सदस्यों शांति भूषण, अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी और मुझे लगातार निशाने पर लिया जा रहा है। यहां तक कि टीम में मतभेद पैदा करने के लिए सरकार ने सलमान खुर्शीद प्रकरण को सामने किया।

अन्ना ने साफ किया कि वह अपने साथियों के आमरण अनशन में रविवार से शामिल होंगे।

ज्ञात हो कि टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय 25 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हैं। जबकि डॉक्टरों ने अन्ना की सेहत ध्यान में रखते हुए उन्हें अनशन न करने की सलाह दी है।

अनशन स्थल पर कम संख्या में भीड़ के उमड़ने के सवाल पर अन्ना ने कहा कि भीड़ का स्वरूप मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, यह आंदोलन 550 जिलों में चल रहा है। इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि आंदोलन छोटा है अथवा बड़ा।

योग गुरु बाबा रामदेव के साथ हाथ मिलाने के प्रश्न पर अन्ना ने कहा, जनलोकपाल विधेयक और कालेधन को लेकर मैं और रामदेव साथ-साथ हैं। हमने फैसला किया है कि वह हमारे आंदोलन को समर्थन देंगे और इसी तरह हम रामलीला मैदान में नौ अगस्त को होने वाले उनके आंदोलन को अपना समर्थन देंगे।

वर्ष 2014 के आम चुनाव लड़ने के सवाल पर सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि चुनाव लड़ने की उनकी टीम की कोई योजना नहीं है।

अन्ना ने हालांकि कहा, संसद में अच्छे लोगों को चुनकर भेजा जाना चाहिए। ऐसे लोग जो स्वच्छ छवि रखते हैं और जिन्होंने समाज की भलाई के लिए काम किया है, वे लोग चुनाव लड़ते हैं तो मैं उनका समर्थन करूंगा।

उन्होंने कहा, ऐसे लोग यदि संसद में चुनकर भेजे जाते हैं तभी जनलोकपाल विधेयक पारित हो सकता है।




First Published: Saturday, July 28, 2012, 13:10

comments powered by Disqus