टीवी पर कांग्रेस का पक्ष रखने वापस लौटे सिंघवी

टीवी पर कांग्रेस का पक्ष रखने वापस लौटे सिंघवी

टीवी पर कांग्रेस का पक्ष रखने वापस लौटे सिंघवीनई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पार्टी का विचार रखने के लिए पैनल में फिर से शामिल कर लिया है। एक सीडी विवाद में फंसने के बाद उन्होंने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उन्हें उन नेताओं के पैनल में लाया गया है जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बहस में हिस्सा लेते हैं। सिंघवी ने अप्रैल में पार्टी प्रवक्ता पद और कार्मिक, लोक शिकायत एवं कानून और न्याय मामलों की संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

सिंघवी के इस्तीफे के बाद खबरिया चैनलों पर बहस में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस की ओर से अधिकृत नेताओं की सूची से भी उन्हें हटा दिया गया था। टेलीविजन चैनलों पर बहस में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्रियों, पार्टी प्रवक्ताओं और सांसदों सहित कुछ अन्य नेताओं को नामित किया है। अब एक बार फिर से सिंघवी टीवी पर बहस में कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 19:25

comments powered by Disqus