टू जी: वित्त सचिव से पूछताछ करेगी जेपीसी - Zee News हिंदी

टू जी: वित्त सचिव से पूछताछ करेगी जेपीसी

 

नई दिल्ली : टू जी नीलामी पर वित्त मंत्रालय के 25 मार्च के विवादास्पद नोट की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अगले सप्ताह होने वाली बैठक में जांच करेगी। इस बैठक में समिति के समक्ष वित्त सचिव आर एस गुजराल उपस्थित होंगे।

 

जेपीसी उक्त नोट के बारे गुजराल से पूछताछ करेगी जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया था। नोट में कहा गया था कि तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम इस घोटाले को रोक सकते थे। नोट के कवरिंग लेटर के अनुसार इसे वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने देखा था।

 

इससे पहले, जेपीसी ने 31 अक्टूबर को आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन और गुजराल को बुलाया था और उनसे पूछा था कि टू जी से संबंधित नोट समिति को मुहैया क्यों नहीं कराया गया। गोपालन ने समिति को बताया था कि नोट में कुछ भी नया नहीं है बल्कि यह टू जी मुद्दे पर तथ्यों का संकलन है।

 

समझा जाता है कि अधिकांश गैर संप्रग सदस्यों ने वित्त मंत्रालय के अधिकारी से कहा कि वे उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और मंत्रालय की ओर से समिति को सभी दस्तावेज मुहैया कराये जाने चाहिए। समझा जाता है कि वित्त मंत्रालय ने समिति से कहा कि वह जरूरी दस्तावेज के साथ आयेगी। विपक्षी भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रणव द्वारा देखे गए वित्त मंत्रालय के नोट के साथ छेड़छाड़ की गई है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 19:53

comments powered by Disqus