ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा, ‘यह तो शुरुआत है’

ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा, ‘यह तो शुरुआत है’

नई दिल्ली : महंगाई पर शिकंजा कसने, न्यूनतम वेतन बढ़ाए जाने समेत 10 मांगों के समर्थन में दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल करने वाली ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने आज कहा कि ‘यह एक शुरुआत है और अगर सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे।’ ट्रेड यूनियनों ने दावा किया है कि कल शुरू हुई दो दिन की हड़ताल के दौरान 12 करोड़ लोगों ने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से हड़ताल में हिस्सा लिया और लगभग सभी राज्यों में कारखानों के काम पर हड़ताल का भारी प्रभाव पड़ा।

हड़ताल के आखिरी दिन 11 ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने राजधानी में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के मुख्यालय पर आज शाम आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के महासचिव गुरुदास दासगुप्ता ने कहा, ‘आज की हड़ताल से बात खत्म नहीं हो जाती। यह तो एक शुरुआत है। अगर सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन शुरू करने पर विचार करेंगे।’ हड़ताल को ‘पूर्ण रूप से सफल’ बताते हुए भाकपा नेता और सांसद ने कहा, ‘हम यह लड़ाई किसी खास तबके लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि यह पूरे देश का आंदोलन है जिसे हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिला है।’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा यह किसी पार्टी की लड़ाई नहीं है बल्कि ट्रेड यूनियनों की लड़ाई है जिसे हम साथ मिलकर लड़ रहे हैं। दासगुप्ता ने कहा कि हमने इस मामले में संसद में नोटिस दिया है और इस पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस मौके पर 11 ट्रेड यूनियनों के नेताओं समेत कई अन्य संगठन के नेता एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 20:34

comments powered by Disqus