Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 13:44
नई दिल्ली : रेलवे की पूछताछ वेबसाइट का जल्द ही कायाकल्प होगा जो यात्रियों के लिए मित्रवत् होगा और रेलगाड़ियों की नवीनतम स्थिति का भी इसमें पता चल सकेगा।
रेलगाड़ी अगर विलंब से चल रही है तो ट्रेनइन्क्वायरी डॉट कॉम पर स्टेशनों पर उसके पहुंचने का संभावित समय भी पता चल जाएगा जिससे यात्री उसी मुताबिक अपनी योजना बना सकेंगे। सर्च का विकल्प भी आसान हो जाएगा जिससे यात्रियों को रेलगाड़ी का नंबर ढूंढने से राहत मिल जाएगी।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, अन्य सुविधाओं के तहत यात्री ट्रेन की नवीनतम स्थिति को जान सकेंगे। विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे यात्रियों को सूचित करने के लिए बेहतरीन समाधान पेश करने की प्रक्रिया में है जिसमें सही समय पर रेलगाड़ियों के चलने की सूचना मिलेगी।
रेलयात्री डॉट इन के मुताबिक कई यूजर फोकस समूहों के अध्ययन के बाद नये संस्करण को तैयार किया गया है।
भारतीय रेलवे फैनक्लब की वेबसाइट पर इसने बताया, विभिन्न डिजाइन स्कूलों के विशेषज्ञों एवं विभिन्न समूह के लोगों के फीडबैक एवं कई दौर की जांच के बाद वर्तमान संस्करण को तैयार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 19:14