Last Updated: Monday, October 1, 2012, 12:10

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: ममता से यूपीए का नाता टूटने का बाद उसका पहला असर आज देखने को मिल रहा है। आज यानी 1 अक्टूबर से रेलवे की एयरकंडीशनर श्रेणी और मालभाड़ा सेवाओं पर 3.7 फीसदी सेवा शुल्क लागू हो गया है जिससे आज से एसी टिकट और ट्रेन का मालभाड़ा महंगा हो गया है।
माना जा रहा है कि वित्त वर्ष के बचे हुए 6 महीनों में रेलवे को एसी श्रेणी के यात्रियों से 150 करोड़ रुपये और मालभाड़े से 1,500 करोड़ रुपये की कमाई होगी। रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली कैटरिंग और पार्किंग सेवाओं को 12.36 फीसदी कर का बोझ उठाना पड़ेगा क्योंकि सरकार अब इन्हें रियायत नहीं देगी।
मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, `जिन जिंसों पर शुल्क लगता है, उन 70 फीसदी जिंसों को सेवा शुल्क दायरे से बाहर रखा गया है और बचे हुए 30 फीसदी मालभाड़े पर सेवा कर लगाया जाएगा।` वित्त मंत्रालय के इस कदम के बाद एस प्रथम श्रेणी, एक्जिक्यूटिव श्रेणी, एसी-2 टियर, एसी- 3टियर, एसी- चेयर कार का किराया 1 अक्टूबर से 3.71 फीसदी बढ़ गया है।
First Published: Monday, October 1, 2012, 09:15