Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 13:20
नई दिल्ली : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने सोमवार को कहा कि हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में आग लगने की घटना में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता।
त्रिवेदी ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। आग लगने की घटना में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन मैं कोई अनुमान नहीं लगा रहा हूं। शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति कोई गंधयुक्त पदार्थ ले कर आया था और फिर धुआं निकलने लगा। झारखंड के गिरीडीह में मंगलवार सुबह हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस की दो वातानुकूलित बोगियों में आग लग गई जिससे दो बच्चों सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गई।
त्रिवेदी ने कहा, लेकिन मेरे पास इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। जांच चल रही है और सच सामने आ जाएगा। इसलिए असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। जांच के बाद ही आग लगने का वास्तविक कारण पता चल पाएगा। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए त्रिवेदी ने कहा, आज तड़के जो कुछ हुआ, उससे मुझे गहरा आघात लगा है।
रेल मंत्री ने आग लगने की इस घटना में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि और आग की चपेट में आई दोनों बोगियों के यात्रियों तथा घायलों को 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, जान के बदले कोई मुआवजा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, व्यापक जांच की जा रही है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 22, 2011, 18:50