Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 05:14
नई दिल्ली : भारतीय विदेश मंत्रालय के बाद अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय ने दुनियाभर में जनाभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कदम रखा। पीएमओ द्वारा न्यू मीडिया में सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किया गया यह प्रयास ऐसे समय पर हो रहा है जब टीवी पत्रकार पंकज पचौरी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संचार सलाहकार बने हैं ।
पीएमओ के सूत्रों ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के कार्यो को जनता के अधिकार क्षेत्र में होना चाहिये ताकि लोग जान सके कि सरकार उनके हित में काम कर रही है।’ इस ट्विटर अकांउट पर प्रधानमंत्री के गतिविधियों को बताया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 15:10