Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 19:53
नई दिल्ली : सरकार ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह चित्रों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने वाले और भडकाऊ सामग्री वाले लगभग 30 वेबपेज बंद करे अन्यथा कडी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटी) से कहा कि वह ट्विटर को अल्टीमेटम दे क्योंकि वह अपनी साइट पर 28 वेबपेज बंद करने के सरकार के आदेश का पालन करने में विफल रहा है । इसके बाद ही ट्विटर को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सिंह ने डीईआईटी से यह भी कहा कि यदि ट्विटर ने भडकाऊ सामग्री वाले वेबपेज तत्काल बंद नहीं किये तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। सरकार ने पहले ही उन 310 वेबपेजों को बंद करने के आदेश दे दिए थे, जिनमें चित्रों को या तो तोड़ मरोड़ कर डाला गया था या फिर भडकाऊ सामग्री थी और ऐसी सामग्री को भारतीय मुसलमानों को भडकाने के लिए अपलोड किया गया। इसके बाद ही पूर्वोत्तर के लोगों ने बडे पैमाने पर कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से पलायन किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 19:53