ट्विटर खाते बंद करने पर भड़के मोदी, लगाई काली तस्वीर

ट्विटर खाते बंद करने पर भड़के मोदी, लगाई काली तस्वीर

ट्विटर खाते बंद करने पर भड़के मोदी, लगाई काली तस्वीर नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने सुरक्षा और घृणा फैलाने से रोकने के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के कई खातों को बंद करने के फैसले की शुक्रवार को कड़ी आलोचना की। यहां तक कि मोदी ने अपने एकाउंट पर काली तस्वीर लगा दी है ।

नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर काली डिस्प्ले तस्वीर लगाते हुए आज ट्वीट किया, एक आम आदमी के नाते मैं अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई के विरोध में शामिल हो रहा हूं। मैं अपने डिस्प्ले पिक्चर को बदल रहा हूं। सबको सम्मति दे भगवान।

सामाजिक कार्यकर्ता और स्तंभकार तुषार गांधी ने लिखा, सरकार ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी की अनुमति नहीं दे रही है और विपक्ष उसे संसद में बोलने नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा, मैं भारत सरकार को ऐसे ट्विटर्स की एक सूची भेज रहा हूं जिन्हें मैं अपने टाइम लाइन से ब्लॉक करना चाहता हूं। यदि वे प्रधानमंत्री को सुरक्षित कर सकते हैं तो मुझे क्यों नहीं? (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 16:48

comments powered by Disqus