Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 13:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ‘अयोध्या का मैच फिक्स है।’
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर दिग्विजय ने कहा, ‘अयोध्या का मैच फिक्स है।’ दिग्विजय का इशारा यात्रा को लेकर भाजपा और उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के बीच मिलीभगत की ओर है। समझा जाता है कि दिग्विजय ने अपने इस ट्वीट से लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि भाजपा और सपा दोनों अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती हैं ताकि उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में फायदा मिल सके।
दिग्विजय इसके पहले भी भाजपा पर राजनीति का सांप्रदायिकरण और ध्रुवीकरण करने का आरोप लगा चुके हैं। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट करके कहा था, `अयोध्या में चैत्र में 84 कोसी परिक्रमा काफी पुरानी परंपरा है। अब विहिप राजनीतिक इरादे से इस परिक्रमा को राम मंदिर के लिए शुरू करना चाहती है।`
First Published: Sunday, August 25, 2013, 13:02