Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 08:49
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी गुरुवार को ठप हो गई है. इससे रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग प्रभावित हुई है.
गुरुवार को इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट ठप होने की वजह से लाखों लोग जो ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक कराते हैं उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सूत्रों के मुताबिक वेबसाइट गुरुवार सुबह से ही ठप पड़ी है और रेलवे के मुताबिक दोपहर 12 बजे से पहले सेवा शुरू होने की उम्मीद नहीं है. वेबसाइट दोबारा शुरू होने के बाद ही यत्रियों को ऑनलाइन टिकट मिल सकेंगे.
रोजाना लगभग 10 लाख लोग आईआरसीटीसी से ही टिकट बुक कराते हैं. लेकिन वेबसाइट के ठप होने के चलते लोगों को मजबूरन काउंटर पर जाना पड़ रहा है. इससे रेलवे काउंटरों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.
First Published: Thursday, September 22, 2011, 14:19