ठाकरे की हालत में सुधार, पर अभी नाजुक

ठाकरे की हालत में सुधार, पर अभी नाजुक

मुंबई : शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की सेहत में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं और पार्टी नेताओं ने उनकी हालत स्थिर बताई है। बुधवार को ठाकरे की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद से धीमी हो गयी मुंबई की रफ्तार फिर से पटरी पर लौटने लगी है। 86 वर्षीय ठाकरे को कल जीवन रक्षक प्रणाली से हटाया गया था लेकिन उन्हें अब भी कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है।

ठाकरे को लीलावती अस्पताल भेजे जाने की अटकलें थीं लेकिन उनकी सेहत का ख्याल रख रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा कि इस तरह की कोई योजना नहीं है। अस्पताल के डॉक्टरों का एक दल लगातार उनकी हालत पर नजर रख रहा है।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘आप हमारे चेहरे को देखकर पता लगा सकते हैं कि बाल ठाकरे की सेहत में सुधार हो रहा है। उनकी नब्ज, धड़कन और रक्तचाप में भी सुधार हो रहा है। ईश्वरीय शक्ति और लोगों की प्रार्थना उनके साथ है।’

पिछले कुछ हफ्तों से अस्वस्थ चल रहे ठाकरे की तबियत बुधवार की रात को अचानक से ज्यादा बिगड़ गयी और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया। ठाकरे की सेहत के बारे में पिछले तीन दिन से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है हालांकि शिवसेना नेताओं ने मातोश्री के बाहर जमा मीडियाकर्मियों से बात की है। ठाकरे के पुत्र उद्धव ने दो दिन में दो बार समर्थकों को संक्षिप्त रूप से से संबोधित किया।

वरिष्ठ शिवसेना नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी ने आज उपनगर बांद्रा में स्थित ठाकरे के आवास के बाहर मीडिया से कहा, ‘लोगों की दुआओं के कारण ही बाला साहेब की स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है।’ इससे पहले दिन में एक डॉक्टर ने नाम नहीं जाहिर होने पर कहा था, ‘हालात में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।’ उन्होंने ठाकरे के बारे में और जानकारी देने से इंकार कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें सांस लेने संबंधी समस्या है। ठाकरे परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार घर की दूसरी मंजिल पर शिवसेना प्रमुख के कमरे में उद्धव, उनकी पत्नी रश्मि और लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम को ही जाने की इजाजत है।

इस बीच मातोश्री के बाहर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों के साथ फिल्मी हस्तियों का आना जाना लगा हुआ है। आज यहां आने वाले प्रमुख लोगों में योग गुरु बाबा रामदेव, अभिनेता जितेंद्र, सुरेश ओबराय, उनके बेटे विवेक ओबराय, भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू, अभिनेत्री हेमा मालिनी और आरएसपी नेता रामदास अठावले शामिल रहे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 21:41

comments powered by Disqus